प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक फिल्म का पहला पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया। फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का रोल निभा रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि पीएम मोदी का किरदार अभिनेता और सांसद परेश रावल निभाने वाले हैं। नए पोस्टर के आने के बाद ये कयास लगाए गए कि परेश रावल के हाथ से फिल्म चली गई है।
जय हिन्द. జై హింద్. ஜெய் ஹிந்த். Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi pic.twitter.com/t0lQVka7mJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 7, 2019
परेश रावल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनसे बेहतर प्रधानमंत्री मोदी का रोल कोई नहीं कर सकता है। इस तरह परेश रावल ने विवेक ओबेरॉय की कास्टिंग पर सवाल उठा दिए हैं। साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी पर दो फिल्में बनने जा रही हैं। दूसरी फिल्म में खुद परेश रावल प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाएंगे।
बता दें परेश ने कुछ समय पहले नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनने की घोषणा की थी लेकिन इस बारे में अब तक कोई बात आगे इसलिए नहीं बढ़ सकी क्योंकि फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, यही तय नहीं हो पाया था। परेश ने अब कहा है कि वह अपनी फिल्म बनाने के प्लान पर कायम हैं। जब उनसे पूछा गया कि उमंग कुमार के निर्देशन में पीएम मोदी पर बनने वाली दूसरी फिल्म आपकी फिल्म से पहले आ सकती है, तो उन्होंने कहा कि देश के पीएम के जीवन में कई सारी ऐसी घटनाएं हैं जिन पर फिल्म बनाई जा सकती है। कई सारे लोग इसे बना सकते है। उन्होंने बताया कि वह नरेंद्र मोदी के जीवन के कई सारे ऐसे हिस्सों को दिखाएंगे जिससे लोग अंजान हैं।
परेश रावल ने कहा कि बड़े परदे पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनय को बहुत अच्छे तरीके से निभा सकता हूं। मैं भी मोदी की तरह गांवों के बारे में अच्छे से जानता हूं। परेश रावल ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे भी पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की तरह ईमानदार है।
विवेक ओबराय का मोदी के किरदार में पहला लुक आने के बाद मिला-जुला रेस्पोंस मिल रहा है। दर्शकों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी विवेक की कास्टिंग पर चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ”जिंदगी भी कितनी अजीब है। डॉक्टर मनमोहन सिंह के रोल को योग्य कलाकार के रूप में अनुपम खेर मिले। गरीब मोदी जी को विवेक ओबेरॉय से समझौता करना पड़ा। सलमान खान होता तो क्या मजा आता।
Life is unfair Dr Manmohan Singh got someone of the calibre of Anupam Kher. Poor Modi ji has to settle for Vivek Oberoi. Salman Khan hota toh kya maza aata.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 8, 2019