हाल ही में पब्लिश हुई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान की मां सलमा को कटरीना के साथ उनकी जोड़ी हमेशा से अच्छी लगती रही है। एक ज़माने में तो मां सलमा ने कटरीना को अपनी बहू बनाने की पूरी तैयारी भी कर ली थी। लेकिन अफसोस इस बीच सलमान के साथ कटरीना का रिश्ता बिगड़ गया और कटरीना का तार रणबीर कपूर से जुड़ गया, जिसके साथ ही मां सलमा का ये अरमान भी अधूरा रह गया। हालांकि अब सलमान की ज़िन्दगी में कटरीना की वापसी हो गई है। ऐसे में सलमा के दिल में एक बार फिर कटरीना को अपनी बहू बनाने की ख़्वाहिश जग गई है।
बता दें कि कुछ दिन पहले जब कटरीना और सलमान एक साथ माल्टा में अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे थे तो यहां मां सलमा भी दोनों के साथ मौजूद थीं। इस दौरान कटरीना ने सलमान की मम्मी सलमा की जमकर बटरिंग की थी। बल्कि जब सलमान की बहन अर्पिता ने कटरीना के साथ मां सलमा की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था तो फैन्स ने इसे सास-बहू का मिलन बता दिया था, जिसके फौरन बाद अर्पिता ने इस पिक्चर को अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया था। इस बात को लेकर जब अर्पिता के हस्बैन्ड आयुश से सवाल किया था तो उन्होंने गोलमाल कर दिया था।
बता दें रोमानियन ब्यूटी ईयूलिया वेन्टुर सलमान से शादी करके ख़ान फैमली की बहू बनना चाहती हैं। मिसेज़ ख़ान बनने के लिए मिस वेन्टुर हर कोशिश कर रही हैं। वो सलमान के साथ-साथ उनकी फैमली को भी ख़ुश रखती हैं। ईयूलिया तो ख़ानदान में होन वाले हर फंक्शन और त्यौहार में शिरकत करती हैं। सलमान की दुल्हन बनने के लिए ईयूलिया ख़ासतौर से उनकी मां सलमा का बेहद ख़्याल रखती हैं।