बॉलीवुड स्टार्स के बड़े-बड़े शौक से तो सभी वाकिफ हैं, लेकिन उनके फैंस को हमेशा इस बात की उत्सुक्ता रहती हैं, कि उनके मनपसंद स्टार्स कैसे रहते हैं, कहां रहते हैं, उनका बंगला कैसा होगा और जब बात शाहरुख खान की हो, तो हर छोटी से छोटी चीज उनके फैंस के लिए जरूरी हो जाती है। शाहरुख को प्रॅॉपटी का कितना शौक है यह तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ की क्या कीमत होगी और वो अंदर से कैसा दिखता होगा।
शाहरुख के बंगले का क्रेज उनके फैंस में भी काफी दिखता है तभी तो आए दिन कोई न कोई उनके बंगले के सामने अपनी तस्वीरें खिंचवाते नजर आ ही जाता है। शाहरुख ने अपने बंगले मन्नत को 2001 में 13.32 करोड़ में खरीदा था, लेकिन आज शाहरुख बंगले ‘मन्नत’ की कीमत 200 करोड़ रुपये है।
शाहरुख खान के घर मन्नत का नाम तो सबने सुना है, लेकिन वो अंदर से कैसा दिखता है, यह कोई नहीं जानता। शाहरुख के बंगले का नाम जितना सुंदर है, उनका का घर भी उतना ही आलीशान और खूबसूरत है।
आइए देखें शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ की कुछ तस्वीरें…