बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पिछले दिनों ही फिल्म पद्मावत को लेकर आए थे। फिल्म को लेकर जितना विवाद हुआ था उतनी ही फिल्म को सफलता भी मिली थी। बीते दिनों से ही खबरें आ रही हैं भंसाली जल्द ही एक नई फिल्म बनाने जा रहे है।
इस फिल्म के लिए बॉलीवुड की दो ब़डी अभिनेत्रीयों को लेकर बात की जा रही है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट में रेस लगी हुई है। अब ये तो सब जानते ही हैं कि, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करना हर अभिनेत्री का सपना होता है।
ऐसे में संजय लाली भंसाली अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए अभिनेत्री तलाश रहे हैं और भंसाली की अगली फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट का नाम सामने आ रहा है। खबरों की माने तो भंसाली इस फिल्म के लिए आलिया को कास्ट करने का मन बना रहे हैं। हालांकि फिलहाल कुछ भी फाईनल नहीं है। क्योंकि दीपिका संजय लीला भंसाली की ऑल टाईम फेवरेट हैं और आलिया इन दिनों बॉलीवुड पर राज कर रही हैं।
ऐसे में अपनी फिल्म की लीडिंग लेडी का सलेक्शन करना भंसाली के लिए काफी चुनौती भरा होने वाला है। इसीलिए इन दोनों हसीनाओं का नाम आ रहा है। बीते दिनों ही खबर आई है कि भंसाली जल्द ही सलमान-शाहरुख के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे है। भंसाली की फिल्म में ये दोनों ही सुपरस्टार्स होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो भंसाली ‘सौदागर’ की तरह एक विषय पर विचार कर रहे हैं, जिसमें सलमान और शाहरुख दोस्त बनेंगे, फिल्म में दिखेगा कि कैसे पहले एक दूसरे के दुश्मन बन जाएंगे। हालांकि अभी कुछ तय नहीं है कि फिल्म कब फ्लोर पर आएगी।