दिग्गज कलाकार कादर खान की मौत के बाद इंडस्ट्री में एक विवाद भी खड़ा हो गया है। बता दें कि पिछले दिनों 81 वर्षीय वेटरन अभिनेता कादर खान के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमें में आ गया था। पिछले कुछ सालों से बीमार होने के कारण कादर फिल्म इंडस्ट्री से दूर थे, और दुर्भाग्यवश इस दौरान किसी बॉलीवुड अभिनेता ने उनके स्वास्थ्य के बारे में सुध नहीं ली। इसके बाद कादर के बड़े बेटे सरफ़राज ने गोविंदा का नाम लेकर बयान दिया जो काफी चर्चा में रहा।
अब सरफराज के एक बयान पर गोविंदा ने जवाब दिया है। गोविंदा ने कहा, “सरफराज अभी बच्चा है। मैं सरफराज के बयान पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं।” निधन पर गोविंदा ने दुख जताते हुए कहा था कि वे (कादर खान) उनके उस्ताद ही नहीं बल्कि पिता समान थ। इसी बयान पर सरफराज ने गोविंदा को आड़े हाथ लिया था।
साथ ही सरफराज ने कहा था- ”मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री में बच्चन साहब को सबसे ज्यादा प्यार करते थे। जब भी मैं पिता से पूछता था कि वे इंडस्ट्री से किसे सबसे ज्यादा मिस करते हैं? वे तुरंत बच्चन साहब का नाम लेते थे।” सरफराज, ”मैं बच्चन साहब को बताना चाहता हूं कि मेरे पिता आखिरी समय तक उनकी बात करते थे।”