[vc_row][vc_column][vc_custom_heading text=”रिपोर्ट: सहारनपुर
VINIT SHARMA
केंद्र सरकार की सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा के बाद अब मुसलमानों द्वारा भी आरक्षण दिए जाने की मांग उठने लगी है”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]केंद्र सरकार की सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की घोषणा के बाद अब मुसलमानों द्वारा भी आरक्षण दिए जाने की मांग उठने लगी है, सहारनपुर के देवबंदी उलेमा का कहना है कि आरक्षण की सबसे अधिक जरुरत मुसलमानों को है क्योंकि पूर्व में सच्चर कमेटी व रंगनाथ मिश्र की जांच रिपोर्ट से यह साबित हो चुका है कि मुसलमानों की हालत सवर्णो दलितों से भी बदतर है।

ऑल इंडिया जमीयत राजपूत के अध्यक्ष मौलाना कारी मुस्तफा ने कहा कि केंद्र सरकार सोची समझी साजिश के तहत मुसलमानों को तीन तलाक जैसे मुद्दों में उलझा कर तरक्की के रास्ते से हटाने का काम कर रही है जबकि पूर्व में सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्रा की जांच रिपोर्ट से यह साफ हो चुका है कि मुल्क में रहने वाले मुसलमान की हालत दलितों से भी बदतर है।

सरकार को ध्यान देना चाहिए कि कमेटी की सिफारिशों को लागू करते हुए मुसलमानों को भी आरक्षण दिया जाए साथ ही कहा कि जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो इस लिहाज से उन्हें मुसलमानों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए आरक्षण देना चाहिए मौलाना मुस्तफा ने यह भी कहा कि स्वर्णों के पास पहले से सब कुछ है उन्हें आरक्षण की जरुरत क्या है आरक्षण की असल जरुरत मुसलमानों को है जिसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

PSPL अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बयान

वही PSPL अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवर्णें के आरक्षण पर मोदी सरकार पर उठाए सवाल “ हमने मांग की थी गरीब सवर्णों को आरक्षण मिलना चाहिए”, एक रैली में हमने कहा था आर्थिक आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए- शिवपाल ।

शिवपाल सिंह यादव ने मोदी सरकार पर निशाने साध्ते हुए यह भी कहा कि मोदी ने बहुत वादे किए थे एक भी पूरा नहीं किया, मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है, हम चाहते हैं हमें गठबंधन में शामिल किया जाए। शिवपाल सिंह यादव ने नेताजी के तरह इशारा करते हुए कहा लोकसभा में उस सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे  जहां से नेता जी चुनाव लड़ेंगे PSPL चुनाव नहीं लड़ेगी

CBI मामले की जांच पर शिवपाल ने बयान देते हुए कहां ‘खनिज विभाग मेरे पास भी रहा लेकिन मुझ पर कोई आरोप नहीं लगा’, ‘CBI जांच करनी थी तो पहले ही होनी चाहिए थी, ये सब चुनाव की वजह से हो रहा हैं ।

 

 

 

 

 

 

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]