बॉलीवुड का सबसे पॉप्युलर कपल सैफ अली खान और करीना कपूर कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर तो कभी बेटे तैमूर को लेकर सुर्खियों में नजर आ जाते हैं। इन दिनों सैफ-करीना एक अजीब सी बात को लेकर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, सैफ का कहना है कि करीना अब उन्हे खुद को Kiss नहीं करने देती हैं।
बॉलीवुड के नवाब कहे जाने वाले सैफ अली खान को भला करीना किस क्यों नहीं करने देती? जब उनसे ये प्रश्न पूछा गया तो उन्होने बताया कि वो इन दिनों एक वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं, इसलिए वो दाढ़ी बढ़ा रहे हैं। दाढ़ी बढ़ी होने के कारण किस करते समय करीना को उनके बाल चुभते हैं इसलिए करीना उन्हे खुद को किस करने नहीं देती।
इतना ही नहीं सैफ ने ये भी बताया कि खुद बेटे तैमूर भी अब उन्हे किस करने नहीं देते हैं, क्योंकि उन्हे भी सैफ की दाढ़ी चुभती है। जब कभी सैफ तैमूर को किस करने के लिए आगे बढ़ते हैं तो तैमूर भी अपना चेहरा हटा लेते हैं।
आपको बता दें कि लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2012 में सैफ और करीना ने शादी कर ली। फिल्म ‘कुर्बान’ में दोनों एक साथ नजर आए थे।