स्थान - शामली
रिपोर्ट - Vijay Sharma
शामली जनपद में मुख्यमंत्री के आदेशों की खुलेआम अवेहेलना हो रही है, एक और जहां प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के दावे करती है वही शामली जनपद में घर से लड़कियों को बदमाश गायब कर देते हैं और जब पीड़ित परिवार इस मामले में कार्रवाई की गुहार लगाते है तो पीड़ित परिवारों को निराशा ही मिलती है।
शामली जनपद में एक बार फिर लड़कियों की सुरक्षा रामभरोसे देखने को मिल रही है जहां घर से एक नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का कुछ लोगों पर आरोप लगाया गया तो वहीं पुलिस डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी आज तक लड़की का कोई सुराग नहीं ला पाई वही पीड़ित परिवार अब न्याय के लिए थाना कोतवाली और पुलिस अधिकारियों को ऑफिस के चक्कर काट रहा है ।
दरअसल मामला शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव टांडा का है जहां से करीब डेढ़ महीने पहले एक 16 साल की नाबालिक लड़की को कुछ गांव के ही लोग बेहला फुसलाकर कहीं लेकर चले गए ,जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन फिर बाद में दबाव में आकर छोड़ दिया था आज तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस असफल रहीं हैं ओर वही लड़की का आज तक कोई सुराग नहीं मिल पाया हैं, जिसके चलते पीड़ित परिवार थाना, कोतवाली से लेकर उच्च अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटने पर मजबूर है वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार का कहना है कि डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस ने हमारी लड़की को बरामद नहीं किया जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कुछ समय बाद ही थाने से उसे छोड़ दिया था अब हम लोग न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं जबकि हमारी बेटी नाबालिक है और पुलिस आज तक उसे बरामद नहीं कर पाई।
उधर इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह झिंझाना थाना क्षेत्र का मामला है जहां करीब डेढ़ महीने पहले एक नाबालिक लड़की को कुछ लोग बहला फुसलाकर लेकर चले गए थे जिस में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन आज तक पुलिस उस लड़की का पता नहीं लगा पाई है वहीं इस मामले को लेकर एसएसआई झिंझाना के नेतृत्व में एक टीम बना कर जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर गायब लड़की का पता लगाया जाएगा ।