फिल्म धड़क से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा का विषय बन जाती हैं। इन दिनों उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिसमे जाह्नवी कपूर ट्रेडिशनल ड्रेस में पहनी नजर आ रही हैं।
दरअसल, जाह्नवी ने ये एथनिक लुक एक विज्ञापन शूट के दौरान अपनाया था। इस तस्वीर में जाह्नवी ने पिंक-ग्रे कलर के लहंगे के साथ, हैवी इयररिंग और हैवी माकअप कैरी किया हुआ है। इस लुक में जाह्नवी बेहद ही आकर्षक नजर आ रही हैं। यहां देखें तस्वीर…
View this post on Instagram
@janhvikapoor for the new @nykaabeauty @mynykaa campaign in @anushreereddydesign 🌸🌸
आपको बता दें कि जाह्नवी इन दिनों गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग में बीजी चल रही हैं। जाह्नवी इस फिल्म में गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं। गुंजन सक्सेना 1999 के दौरान भयंकर कारगिल युद्ध में तैनात थी, जिन्होने अपनी जान पर खेल कर घायल सैनिकों की जान बचाई थी।