[vc_row][vc_column][vc_custom_heading text=”स्थान – सचेंडी थाना क्षेत्र के चांदहँसपुर गाव, कानपुर
रिपोर्ट – suraj pandey
सब पढ़े सब बढ़े का नारा देकर हर गरीब को शिक्षित करने के लिए केंद्र सरकार भले ही करोड़ो का फंड पास कर रही हो मगर शिक्षक सरकार के इन दावों पर पानी फेरने का काम कर रहे है ।”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]सब पढ़े सब बढ़े का नारा देकर हर गरीब को शिक्षित करने के लिए केंद्र सरकार भले ही करोड़ो का फंड पास कर रही हो मगर शिक्षक सरकार के इन दावों पर पानी फेरने का काम कर रहे है । शिक्षा विभाग को शर्मसार करने वाली ऐसी ही एक तस्वीर आई सामने ।
पुरा मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के चांदहँसपुर गाव के प्राथमिक पाठशाला का जहां ये वो मासूम है जो गरीबी के चलते बड़े नामी कान्वेंट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण नही कर सकते पर इनकी आंखों में सपना है कि ये भी पढ़ लिख कर अपने परिवार की गरीबी को दूर करे और आने वाली अपनी पीढ़ी को बेहतर जीवन दे सके लेकिन जिन हाथों में किताबे होती है उनमें स्कूल की शिक्षकों ने झाड़ू थमा दी और सफाई कराई तो अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है कि आखिर इन हालातों में कैसे पढ़ेगा इंडिया और बढ़ेगा इंडिया ।
इस पूरे मामले पर जब जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने रटा रटाया बयान दे दिया कि जांच कर कार्यवाही होगी, पर सवाल यही है कि अगर पूर्व के मामलो में कार्यवाही होती तो हालात ऐसे नही होते अब देखना होगा कि पिछले मामलो की तरह इस मामले में कार्यवाही होती भी है या नही ।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]