कई बार हम सुनते हैं कि लोग अपनी जॉब से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं क्योंकि ऑफस ऑवर के बाद भी उनके बॉस उनको फोन और मैसेज या इमेल कर किसी काम में फंसाए रखने की कोशिश करते हैं। लोग अपनी नौकरी छोड़ नहीं सकते और इस वजह से वो बॉस के इस अत्याचार से जूझते रहते हैं। लेकिन हम जो खबर आपको बताने वाले हैं, उसे पढ़कर देश के सारे नौकरीपेशा लोग खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने संसद में प्राइवेट मेंबर्स बिल पेश किया है। जिसके अंतर्गत आपके पास ये अधिकार होगा कि आप ऑफिस ऑवर्स के बाद बॉस के किसी भी फोन कॉल या इमेल का जवाब नहीं देने का अधिकार रख सकेंगे। ‘द राइट टू डिसकनेक्ट’ नौकरीपैशा लोगों के स्ट्रेस और परेशानियों को देखते हुए लाया गया है, जिसके बाद लोग अपने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ में तनाव को कम कर सकेंगे।
भारत पहला देश नहीं है जहां इस बिल को पेश किया गया है बल्कि, फ्रांस में सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से इसी तरह के बिल को लागू कर दिया गया है। न्यूयोर्क में भी इसी तरह के बिल को पेश किया गया है और जर्मनी की सरकार भी इस बिल को अपने देश में पेश करने के बारे में सोच रही है।