बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म भारत को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। भारत की शूटिंग अभी पूरी भी नहीं हुई कि अब सुनने में आ रहा है कि सलमान अप्रैल से दबंग 3 की शूटिंग शुरु कर देंगे। इस बात की जानकारी उनके भाई अरबाज खान ने दी।
अरबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म दबंग 3 की शूटिंग सलमान अप्रैल से शुरू करेंगे क्योंकि वो इन दिनों फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म दबंग 3 को प्रभु देवा डायरेक्ट और अरबाज प्रोड्यूस करेंगे। वो आगे बताते हैं कि फिल्म की लोकेशन अभी तय नहीं की गई है।
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए अरबाज कहते हैं कि फिल्म नोएडा के एक बहादुर पुलिसवाले की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में रहेंगे।
जब अरबाज से दबंग 3 की कहानी पर प्रश्न किया गया तो उन्होने कहा कि इस पर अभी वो कुछ नहीं कहना चाहेंगे। यह बात गुप्त रहेगी। हालांकि उन्होने यह कहा कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी। आपको बता दें कि सलमान खान ने प्रभु देवा के डायरेक्शन में फिल्म वान्टेड में काम किया था। सलमान कि यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।