स्थान - मऊ
रिपोर्ट - Abhishek Rai
यूपी 100 परियोजना के तहत पुलिस लाइन सभागार में डायल 100 की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों ने जनता के साथ बैठक किया। इस दौंरान डायल 100 की सेवा को और बेहतर करने के लिए जनता का सुक्षाव लिया और साथ ही पहले से ही वाराणसी जोन में डायल 100 पहले स्थान पर प्राप्त है ।
अपर पुलिस अधीक्षक एस के श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी 100 परियोजना के तहत जिले में डायल 100 की गाड़िया संचालित हो रही है। पिछले दो वर्षों में जनता को विभिन्न प्रकार की सेवाएं दी गयी है।
उसी से संबंधित में अपनी उपलब्धि को डायल 100 की टीम ने प्रस्तुत किया है। जनता के सुछाव, सलाह, जानकारी, शिकायत सहित बेहतर तरीके से सुविधा उपलब्ध कराने के लिए उच्च अधिकारीयों और डायल 100 के निर्देशों को लेकर जनता के साथ बैठक किया गया और सभी से फिडबैंक लिया गया।
बैठक में डायल 100 के अधिकारियों ने बातचीत के दौरान बताया कि “वैसे तो प्रदेश में रफ्तार के मामलें में दूसरे स्थान पर हैं और अपने वाराणसी जोन में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाए हुए है, लेकिन स्थान प्राप्त करना नही हम जनता को बेहतर सेवा दे सके यही हमारा लक्ष्य है। इस बैठक में और बेहतर करने के लिए जनता के सुक्षाव लिए गये है, जनता ने बेहतर सुक्षाव दिया हैं, उसी को लेकर औऱ बेहतर कार्य़ किया जायेगा।