[vc_row][vc_column][vc_column_text]आधार कार्ड सभी भारतीय का पहचान पत्र है और आए दिन आधार से जुड़ी सेवाओं में बदलाव किया जाता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(UIDAI) ने आधार से जुड़ी एक जानकारी साझा करते हुए बयान जारी किया है कि, पहले जहां लोगों को आधार में कुछ बदलाव कराने के लिए कम पैसे देने पड़ते थे, तो अब इसे महंगा कर दिया गया है और अधिकतम ये 100 रुपये तक जा सकता है।

अब आधार कार्ड होल्डर को प्रत्येक बायोमैट्रिक बदलाव के लिए पहले जहां 50 रुपये देने होते थे तो अब उनको 100 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही अगर आधार में फोन नंबर या पता बदलवाना है तो आपको 50 रुपये देने होंगे, जो पहले 25 रुपये थे, लेकिन जीएसटी जोड़ करीब 30 रुपये देने होते थे। अब इसमें 20 रुपये का इजाफा कर दिया गया है।

आधार कार्ड बहुत सारी सरकारी और गैर-सरकारी जगहों पर काफी ज्यादा प्रभावी है और सभी के पास आधार होना अनिवार्य है। शुल्क में बदलाव के साथ ही अगर आप ई-केवाईसी या ए-4 साइज के पेपर पर आधार कार्ड के कलर प्रिंट आउट निकलावा चाहते हैं तो आपको करीब 30 रुपये देने होंगे। UIDAI ने इस बारे में सारी जानकारी दी है और साथ ही अगर कोई इससे ज्यादा पैसे आपसे वसूलता है तो वो गैर कानूनी होगा।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]