[vc_row][vc_column][vc_column_text]भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों के निर्देशक करण जौहर के शो कॉफी विद करण में देखा गया था। इस शो में दोनों ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि हार्दिक ने कुछ ऐसा भी कहा है जिसके बाद उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है और उनको बैन करने की मांग तक उठ चुकी है।
दरअसल, हार्दिक ने बताया था कि, वो जब पहली बार सेक्स करके घर आए थे तो उन्होंने अपने माता-पिता को बोला था कि आज वो करके आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि, एकबार जब वो अपने माता-पिता के साथ एक फंक्शन में गए थे तो उनसे उनके पिता ने कहा कि वो किस लड़की को देख रहे हैं, तो उन्होंने सभी महिलाओं की तरफ उंगली उठाकर कहा था कि वो सभी को देख रहे हैं। उनके इस बयान की वजह से चारों तरफ उनकी आलोचना हो रही है और बीसीसीआई ने उनसे कारण बताओं नोटिस भेजा था, जिसके जवाब में उन्होंने माफी मांगी है।
लेकिन सीओए के प्रमुख विनोद राय ने मांग की है कि दोनों ही खिलाड़ियों को महिलाओं का अपमान करने की वजह से दो मैचों से बैन कर देना चाहिए. इसके साथ ही विनोद राय की साथ डायना इजुल्जी ने बैन के मामले को बीसीसीआई को भेज दिया है और अब डायना ही अंतिम फैसला लेंगी कि दोनों खिलाड़ियों को दो मैचों के लिए प्रतिबंध लगाना चाहिए या नहीं। पांड्या और राहुल अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और भारतीय टीम शनिवार 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलगी।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]