इमरान हाशमी ने लंबे अरसे बाद फिर से सिलवर स्क्रीन पर फिल्म चीट इंडिया से धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं, लेकिन अब फिल्म से संबंधित एक बुरी खबर आ रही है। जी हां अब फिल्म चीट इंडिया का नाम बदलकर फिल्म ‘व्हाय चीट इंडिया’ कर दिया गया है।
दरअसल CBFC ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताई है, जिसके बाद फिल्म मेकर्स ने एग्जामिंग कमेटी और रिवाइजिंग कमेटी से विचार विमर्श के बाद फिल्म का नाम चीट इंडिया से बदलकर ‘व्हाय चीट इंडिया’ कर दिया है। इतना ही नहीं फिल्म की टैगलाइन ‘नकल में ही अक्ल है’ को भी व्हाय चीट इंडिया पोस्टर से हटा दिया गया है।
फिल्म मेकर्स ने बताया कि फिल्म 18 जनवरी को रिलीज होनी है ऐसे में सिर्फ नाम के कारण फिल्म की रिलीज में अड़चन ना आए इसलिए नाम बदलना पड़ा क्योंकि हमारे पास कोई दुसरा विकल्प नहीं बचा था।
आपको बता दें कि फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन उस दिन शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक फिल्म ‘ठाकरे’ भी रिलीज होनी है, और ठाकरे फिल्म के माकर्स को इस फिल्म की सोलो रिलीज चाहिए थी, जिसके कारण ‘व्हाय चीट इंडिया’ फिल्म की रिलीज डेट 18 जनवरी करनी पड़ी।