स्थान - चंदौली
रिपोर्ट - VIVEK PANDEY
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद निराश्रित छुट्टा पशुओं के लिए चंदौली जिले में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है साथ ही निराश्रित पशुओं के लिए अस्थाई बाड़े भी बनाए गए हैं, जहां पशुओं को ला कर रखा जा रहा है और उनकी देखरेख भी की जा रही है। लगातार निराश्रित पशु और घुमंतू पशुओं को धर पकड़ भी किया जा रहा है ताकि उनको आसरा दिया जा सके और उनकी देखरेख की जा सके।
मुख्यमंत्री के आदेश को देखते हुए जिला अधिकारी चंदौली कलेक्ट्रेट ने सभी विभागों के विभागध्यक्षो के साथ समीक्षा बैठक की और सबको आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि कहीं भी कोई निराश्रित पशु नजर नहीं आना चाहिए और उसकी अस्थाई बाड़े में समुचित व्यवस्था की जाए और उनकी देखरेख भी की जाए।
वही बात करें जिले के मिनी महानगर मुगलसराय की जहाँ जिलाधिकारी के आदेश के बाद पुरे जिले में आवारा छुट्टा घुमन्तु पशुओ को पकड़ने के लिए नगर पालिका नगर पंचायत की टीम 24 घंटे काम में जुट गयी है, जिले के मिनी महानगर मुग़लसराय में नगर पालिका परिषद् पं दिन दयाल उपाध्याय नगर के कर्मचारी कैटल कैच वाहन के साथ पूरी रात नगर क्षेत्र मे निराश्रित छुट्टा पशुओ को पकड़ने के अभियान में जुटे रहे, रात भर चले अभियान में लगभग पशुओ को पकड़कर अस्थायी बाड़े में पहुंचाया गया |
जिला अधिकारी ने बताया की जिले में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत है, वहां निराश्रित पशुओं के लिए अस्थाई बाड़े की व्यवस्था की जा रही है, इसके अलावा जिले में 20 जगह चिन्हित किए गए है । जहां अस्थाई बाड़े का काम चल रहा है । अस्थाई बाडों में चारा पानी की व्यवस्था की जा रही है और इस समय पशु भी बाडों में पहुंचने लगे हैं लगातार यह देखा जा रहा है कि कहीं भी निराश्रित पशुओं हो तो उनको इन केंद्रों पर भेजा जा रहा है । ताकि उनकी देखभाल की जा सके, लगातार निराश्रित पशुओं को आश्रय स्थलों पर भेजा जा रहा है ताकि किसानों को निराश्रित पशुओं से कोई दिक्कत न हो।
पशुपालन विभाग की तरफ से नियमताबाद ब्लाक के ग्राम कठौरी में एक हेक्टेयर में निराश्रित स्थल बनाया जा रहा है । इसके निर्माण के लिए शासन से एक करोड़ बीस लाख रूपए स्वीकृत भी हो गए हैं और निर्माण कार्य चल रहा है ।