भारत के सभी इलाकों में अगर लोग सबसे ज्यादा किसी वस्तु का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं तो वो है दो पहिया वाहन। दो पहिया वाहन से लोग कम दूरी का रास्ता तय करते हैं और ट्रैफिक से बचने के लिए लोग कार की जगह दो पहिया वाहन से आना-जाना पसंद करते हैं। लेकिन जब से सरकार ने दो पहिया वाहनों के ऊपर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाई है, तभी से इसके दामों में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है।
दरअसल, दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हिरो मोटो कॉर्प ने सरकार के सामने ये प्रस्ताव रखा है कि, लोग दो पहिया वाहन को अपनी रोज की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं। तो ऐसे में सरकार को 28 प्रतिशत जीएसटी में कटौती कर इसे 18 प्रतिशत कर देनी चाहिए। हिरो कंपनी के बाद टीवीएस और बजाज ऑटों कंपनी ने भी सरकार के सामने ये बात रखी है।
अगर सरकार कंपनियों की इस बात को मान लेती है तो हिरो, टीवीएस और बजाज की बाइक्स के दामों में काफी ज्यादा कटौती होगी। अगर 18 प्रतिशत जीएसटी कर दी जाती है तो बाइक्स के दाम 10 प्रतिशत तक घट जाएंगे। कंपनियों ने कहा है कि, शहरीकरण, बढ़ती खरीद क्षमता और मध्यम और छोटे शहरों में दो पहिया वाहनों की डिमांड काफी ज्यादा है. इसलिए सरकार को अपने जीएसटी पर पूर्णविचार करना चाहिए।