कुछ दिनों पहले केरल के सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं ने प्रवेश किया था, जिसके बाद मंदिर का शुद्धीकरण किया गया था। भगवान अयप्पा के मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के बाद स्थिति बिगड़ती हुई नजर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट नें 3 महीने पहले ही सबरीमाला में स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में हर आयु की महिला को प्रवेश की अनुमति प्रदान कर दी थी, इसके बावजूद सबरीमाला मंदिर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं।
दरअसल, 42 वर्षीय बिंदु और 39 वर्षीय कनकदुर्गा ने सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ 2 जनवरी को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया था, अब दोनों महिलाओं को अयप्पा भक्तों से लगातार धमकियां मिल रही हैं।
कनकदुर्गा ने बताया कि जब वो मंदिर में प्रवेश के लिए आगे बढ़ी तो हमे मंदिर में जाने से रोका गया और पीछे हटने को कहा गया। इससे पहले भी इन दो महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश की कोशिश की थी, लेकिन असफल रही थी। मंदिर में प्रवेश के बाद से ही दोनों महिलाओं को निरंतर धमकियां मिल रही हैं।
आपको बता दें कि 3 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने हर आयु की महिला को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की थी।