भारतीय टीम के दिवार कहे जाने वाले खिलाड़ी राहुल द्रविड 11 जनवरी को अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। राहुल के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने जब तक क्रिकेट खेली वो किसी भी गेंदबाज से खौफ नहीं खाएं और यही कारण है कि आज उनके नाम बहुत सारे रिकोर्ड दर्ज हैं। राहुल क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं लेकिन अब वो भारतीय अंडर-19 टीम का कोच बनकर देश की सेवा कर रहे हैं।
वैसे तो राहुल द्रविड के बारे में कहा जाता है कि वो काफी ज्यादा शांत स्वभाव के हैं लेकिन वो जब क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो वो अपने बल्ले से काफी ज्यादा आक्रमकता दिखाते हैं। राहुल द्रविड शादीशूदा हैं और उनके दो बेटे हैं। लेकिन एकबार एक लड़की के साथ उनका एक ऐसा वाकया हुआ था कि राहुल काफी ज्यादा घबरा गए थे और कमरे के अंदर जोर-जोर से चिल्लाने लग गए थे।
दरअसल, MTV चैनल का एक शो था ‘बकरा’ जहां लोगों को बेवकुफ बनाया जाता था। तभी राहुल को इस शो में बुलाया गया लेकिन राहुल को इस बारे में पता नहीं था कि उनके साथ ऐसा मजाक होने वाला है। एक लड़की आई राहुल का इंटरव्यू लेने लेकिन बीच में ही कैमरा बंद हो गया, तो उस लड़की ने राहुल के पैर पर अपना हाथ रखकर बोली की मैं आपकी बहुत फैन हूं, क्या आप मेरे साथ शादी करेंगे ? लड़की की इस बात को सुनकर राहुल काफी ज्यादा घबरा गए और जोर-जोर से शोर करने लगे। लेकिन बाद में राहुल को सारी बातें बताई गई तो वो भी काफी ज्यादा हंसने लगे थे।