लंबे अरसे बाद फिल्म ‘Why Cheat India’ से कमबैक करने वाले चॉकलेटी एक्टर इमरान हाशमी ने एक इवेंट में बताया कि वो अपनी सीरियल किसर वाली इमेज बदलने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और वो कई हद तक अपनी इमेज बदलने में कामयाब भी रहे हैं।
दरअसल, इस इवेंट में इमरान हाशमी की एंट्री के तुरंत बाद उनकी पहली फिल्म का सुपरहिट गाना ‘भीगे होठ तेरे’ ट्यून किया गया। इस गाने को सुनते ही इमरान कहते हैं कि ‘मुझे नहीं लगता कि यहां बैठे यूथ ने यह सॉंग सुना होगा क्योंकि इनके पैरेंट्स ने ऐसी एडल्ट फिल्म देखने की इजाजत ही नहीं दी होगी।
इमरान इस इवेंट में बातचीत के दौरान कहते हैं कि वो अपनी सीरियल किसर वाली छवी से मुक्त होना चाहते हैं, जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों? तो उन्होने कहा कि वो 17 साल से किसिंग सीन कर रहे हैं और अब वो यह करते करते थक चुके हैं। वो आगे कहते हैं कि एक फिल्म 20 किसिंग सीन देना आसान नहीं होता है।
अपनी पहली किस को लेकर इमरान कहते हैं कि उन्होने अपनी पहली किस 10 साल की उम्र में की थी। इवेंट के दौरान एक फैन से उनसे किसिंग टिप्स मांगी तो उन्होने कहा कि ‘प्रैक्टिस हर काम में इंसान को बेहतर बना देती है, मेरी फिल्मे देखों सब सीख जाओगे’।