करण जौहर की अगली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर-2 से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही चंकी पांडे की बेटी अन्नया पांडे फिल्मों में आने से पहले ही धूम मचा दिया है। अभी से ही अन्नया की काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हो गई है और लोग उनकी तस्वीरों को देखना काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं। जब भी अन्नया अपनी कोई तस्वी या वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करती हैं तो वो देखते ही देखते वायरल हो जाता है।
View this post on Instagram
thank u, next #2019 🤞🏻 Wearing @yousef_aljasmi 📸 @kvinayak11 ❤️ @shnoy09
इंस्टाग्राम पर अन्नया के करीब 10 लाख फॉलोवर्स हैं और अपने फैंस के लिए स्टारकिड आए दिन कोई ना कोई क्यूट तस्वीर पोस्ट करती रहती हैं जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अन्नया अपनी क्यूटनेस की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं और वो अपने फैंस के साथ बहुत अच्छे से तस्वीरें खींचाकर अपने अच्छे स्वभाव को भी दर्शाती हैं।
I am text block. Click edit button to change this text.