रिपोर्ट- Sujeet patel
वाराणसी में विकास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम तेजी से चल रहा है और इसके कार्य का लगातार निरीक्षण करने के लिए सुबहे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते रहे हैं, इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए थे देर शाम गीत रामायण के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम योगी जब काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो आज यहां का बदला हुआ स्वरूप देखने को मिला क्योंकि विश्वनाथ मंदिर के मुख्य गेट ज्ञानवापी छत्ता द्वार से जहां सीढ़ियों और गलियों से होते हुए लोग जाते थे लेकिन इतिहास में पहली बार आज यहां सीएम की गाड़ी मंदिर तक जा सके।
इस दौरान सीएम ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम काफी दिनों से चल रहा है और इस पर लगातार प्रधानमंत्री खुद निगाह बनाए हुए हैं ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार यहां का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों से कार्य की प्रगति पर रिपोर्ट ले रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश देते रहते हैं इसी कड़ी में आज जब प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो यहां से जमीन की गाड़ी ज्ञानवापी छत्ता द्वार से अंदर तक जा सकी तो लगा कि अब यहां का स्वरूप बदलने लगा है सीएम मेन रोड से पैदल उतर कर निरीक्षण करते हुए अंदर गए और दर्शन पूजन किया इसके बाद कॉरिडोर के कार्य पर अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए उसके बाद सीएम वापस पैदल मुख्य सड़क पर आए लेकिन उनकी कार जो मंदिर के पास तक गई थी वह भी उसी रास्ते मुख्यमंत्री के पीछे पीछे आई जिससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य का जो स्वरूप है वह सामने आने लगा है और जल्द ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम जब पुरा होगा और यहां से गाड़ियां अंदर जा सकेंगे ।
मंदिर में दर्शन कर और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण कर सीएम योगी ने मीडिया द्वारा राम मंदिर मुद्दे पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अगली तिथि 29 जनवरी को तय किए जाने के सवाल पर और मंदिर बनाए जाने के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ नहीं कुध नहीं बोला लेकिन मुस्कुराते हुए कहा कि काशी की पहचान भगवान विश्वनाथ का पावन मंदिर है मंदिर की सुंदरीकरण की इस योजना को लेकर के और यहां के अति प्राचीन मंदिरों के संरक्षण के कार्यक्रम जो चल रहे हैं इसी कार्य का निरीक्षण करने के लिए आज मैं यहां आया हूं। काशी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपरा को संरक्षित रखते हुए सुंदरीकरण का जो कार्य चल रहा है काशी की पहचान को एक नई ऊंचाइयों तक ले जाने में एक बात अच्छा अभियान है। हमारा विश्वास है कि शिवरात्रि से पहले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्य में बहुत अच्छी स्थिति देखने को मिलेगी। काशी विश्वनाथ मंदिर के सुंदरीकरण के लिए सभी का एक सकारात्मक सहयोग मिला है इसके लिए मैं सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं ।