स्टार प्लस के सीरियल बिदाई में सुशील बहु का किरदार निभाने वाली सारा खान वैसे तो अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा का विषय बन जाती है, लेकिन इस बार उन्होने अपनी जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, उनमे उनका अवतार बदला-बदला नजर आ रहा है।
वैसे तो बॉलीवुड स्टार अक्सर अपनी किसी न किसी बात को लेकर ट्रोल हो जाते हैं, लेकिन इस बार सारा खान ने फैंस से तारीफें बंटोरने के चक्कर में ऐसी हरकत कर डाली जिससे उनके फैंस उन्हे खरी खोटी सुनाते नहीं थक रहे हैं।
दरअसल सारा खान ने अपने लुक में बदलाव करने के लिए अपने लिप्स की सर्जरी करवाई है, जिसकी एक तस्वीर उन्होने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस तस्वीर को देख उनके फैंस ने उन्हे जमकर ट्रोल कर दिया। सारा ने सोचा था कि उनके नए लुक की लोग तारीफ करेंगे, लेकिन हुआ उल्टा ही, फैंस उनकी तारीफ करने बजाय उनकी पोस्ट पर भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर डाले। यहां देखें तस्वीर