अगर आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप है तो आप घर बैठे हजारों, लाखों कमा सकते हैं। इसमें आपको मात्र इंटरनेट की जरूरत होगी और आप एक दिन में हजारों की कमाई कर सकेंगे। इसके लिए आपको मात्र Captcha भरना होगा और आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। इसमें वक्त की कोई पाबंदी नहीं होती है। आप जब चाहे तब टाइपिंग करके रुपये कमा सकते हैं। हालांकि, इसमें आपकी टाइपिंग स्पीड जितनी होगी उतने ज्यादा पैसे आप कमा सकेंगे।
Captcha एक कंप्यूटर प्रोग्राम या सिस्टम द्वारा जेनरेट किया ऐसा कोड होता है जिससे आम इंसान और मशीन इनपुट में फर्क पता चल सके। इसका मुख्य उद्देश्य स्पैम से बचाना होता है। जब हम किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते हैं या फिर लॉगिन करते हैं, तो कई बार नीचे एक इमेज दिखाई देती है जिसमें कुछ कोड लिखा होता है जिसे हमें दिए गए खाली स्थान में भरना होता है और उसके बाद हम लॉगिन कर पाते हैं। आपको बहुत सारे Captcha दिए जाएंगे और एक को सॉल्व करने के लिए 15 सेकेंड का समय दिया जाएगा, जिसे सॉल्व करने पर आपको पैसे मिलेंगे।
आपको गूगल पर कई वेबसाइट मिल जाएंगी जिसपर ऐसा काम करवाया जाता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। आपको सभी वेबसाइट में captcha सॉल्व करने का तरीका बताया जाएगा जिसे सही से सीखना होगा क्योंकि गलत captcha डालने पर कई वेबसाइट्स पैसे काट लेती हैं।
अगर आपको कोई captcha समझ में नहीं आ रहा है तो स्टॉप पर क्लिक कर आप फिर से स्टार्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप सभी वेबसाइट में अपने दोस्तों को इन्वाइट करके भी captcha से पैसे कमा सकते है। पैसे पाने के लिए आपको Paypal या Payza पर अकाउंट बनाना होगा, क्योंकि ज्यादातर वेबसाइट इसी के जरिए पेमेंट करती हैं। इससे आसानी से आपको आपके पैसे मिल जाएंगे। अगर आप Captcha के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो MegaTypers, CaptchaTypers, ProTypers,Captcha2Cash, 2Captcha,Qlinkgroup, VirtualBee जैसी वेबसाइटों पर लॉगिन कर हजारों की कमाई कर सकते हैं।