इन दिनों बॉलीवुड के गलियारों में अगर सबसे ज्यादा किसी कपल के बारे में चर्चा हो रही है तो वो हैं अर्जुन कपूर औ मलाइका अरोड़ा। सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ तलाक लेने के बाद मलाइका अक्सर अर्जुन कपूर के साथ नजर आती हैं और दोनों की प्यार की चर्चाएं पूरी फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा है। लेकिन अब एक ऐसी बात सामने आई है कि सलमान के फैन को सुनकर एक झटका लगेगा।
दरअसल अर्जुन कपूर के पिता और बॉलीवुड के जान-माने फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बोनी कपूर ने सलमान खान को दो फिल्में ऑफर की थी। एक वॉन्टेड-2 और दूसरी फिल्म थी नो एंट्री में एंट्री। दोनों ही फिल्मों को सलमान खान ने करने से मना कर दिया है। हालांकि सलमान की तरफ से फिल्म छोड़ने को लेकर अभी तक किसी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है लेकिन लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शायद अर्जुन मलाइका के रिश्ते की वजह से सलमान ने ये कदम उठा लिया है।
हालांकि, जब से मलाइका का तलाक सलमान के भाई अरबाज खान के साथ हुआ है, उसके बाद से मलाइका को खान परिवार के साथ ज्यादा देखा नहीं गया है। अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में आने से शायद खान परिवार भी इस जोड़ी से नाराज हो सकता है, ऐसी जानकारी मिली है। तो ऐसे में इस रिश्ते का खामियाजा बोनी कपूर को भुगतना पड़ रहा है।