उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले काफी ज्यादा हलचल देखने को मिल रही है और समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी महागठबंन कर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए मैदान पर उतरेगी। दोनों पार्टियों के बड़े नेता अखिलेश यादव और मायावती लखनऊ में साझा प्रेस कांग्रेस कर अपने महागठबंधन का ऐलान करने वाले हैं। लेकिन पहले जहां खबरें आ रही थी कि इस महागठबंधन में कांग्रेस भी शामिल होगी, तो अब कांग्रेस को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
आज से दो साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा और कांग्रेस के गठबंधन का ऐलान किया था। लेकिन चुनाव में बूरी हार के बाद से दोनों पार्टियां एक दूसरे से अलग हो घई थी. अब बुआ-भतीजा साथ आने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए दो सीटें रखी गई है। लेकिन कांग्रेस इस गठबंधन में शामिल नहीं होगी।
अब इस गठबंधन को लेकर कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक बयान जारी कर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि, अगर कांग्रेस पार्टी को इस गठबंधन से बहर रखा जाता है तो ये एक बहुत बड़ी भूल होगी। उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी का हमेशा से ये उद्देश्य रहा है कि समान विचार वाली पार्टियां साथ आकर चुनवा लड़े जिससे बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाए।