बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अक्सर ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा का विषय बन जाती हैं। कभी वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ जाती है तो कभी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर। जी हां द लाइव मिरर नाम की एक वेबसाइट ने नरगिस फाखरी को प्रेग्नेंट बताया है।
वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नरगिस अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्सर ब्रेक लेती रहती थीं, क्योंकि उन्हे Vomiting होती रहती थी, बाद में उन्हे यह बात पता चली कि वह प्रेग्नेंट हैं। इस वेबसाइट ने यह भी बताया कि नरगिस सेट पर हर किसी के साथ अजीब बर्ताव करती थीं। वेबसाइट द्वारा ऐसा लिखने पर नरगिस फाखरी ने उन्हे जमकर लताड़ लगाई है।
नरगिस फाखरी ने इस वेबसाइट को लताड़ लगाते हुए कहा कि ‘आपके रिपोर्टर्स ने झूठी खबर प्रकाशित की है, रिपोर्टर्स ने एक ऐसे इंसान को शर्मसार किया है जो किसी बीमारी से पीडित हो सकती है।’ नरगिस आगे कहती है कि ‘ कोई भी खबर छापने से पहले उसके तथ्य को पूरी तरह जांच लें’
Take this down @TheLive_Mirror your reporter published lies & not only that he has also body shamed a person that may actually be suffering from an illness. Get your facts right before u publish. pic.twitter.com/9l7mlcFMv3
— Nargis (@NargisFakhri) January 12, 2019
नरगिस फाखरी के लताड़ लगाए जाने के बाद द लाइव मिरर ने यह खबर तुरंत अपने वेबसाइट से डिलीट कर दी। आपको बता दें कि नरगिस फाखरी ब्वॉयफ्रेंड मैट अलांजो के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी, लेकिन हाल ही में उन्होने अलांजो से ब्रेकअप कर लिया है।