फिल्मों से देश की जनता पर पड़ने वाले प्रभावों पर चर्चा करने के लिए पूरा बॉलीवुड राजधानी दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचा था। इस चर्चा में शामिल होने के लिए करण जौहर समेत रणवीर सिंह, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, विकी कौशल, एकता कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। इन स्टार्स की टोली में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी शामिल हुईं थीं।
अपने दमदार अभिनय से जानी जाने वाली एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर यहां भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। अब आप पूछेंगे कैसे? दरअसल भूमि पेडनेकर आधार कार्ड के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंची थीं, जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। आधार कार्ड के साथ उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है। लोग इस तस्वीर पर फनी-फनी कमेंट्स कर रहें हैं।
आधार कार्ड को ले जाने के पीछे भूमि की क्या मंशा थी, यह तो उन्हे ही मालूम है, लेकिन आधार कार्ड के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए है। यहां देखें तस्वीर…