समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है और अखिलेश यादव और मायावती ने साथ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी को चौंका दिया है. दोनों नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि, लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टी 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 2 सीट अन्य सहयोगी पार्टी के लिए रखा गया है. इसके साथ ही अमेठी और रायबरेली से गठबंधन का कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारा जाएगा और ये सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दिया गया है.
अब सपा-बसपा गठबंधन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है. राहुल गांधी अभी यूएई के दौरे पर हैं और वहां से उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन के बारे में अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, मैं सपा और बसपा के नेताओं का काफी ज्यादा सम्मान करता हूं और वो जो भी करना चाहते हैं, वो करने का उनका पूरा अधिकार है. उन्होंने आगे कहा कि, अब कांग्रेस को यूपी में अकेले खड़ा होना होगा.
राहुल गांधी के इस बयान से अब ये साफ होता दिख रहा है कि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अब अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और वहां का मुकाबला त्रिकोणीय होगा. उन्होंने ये भी कहा कि, उत्तर प्रदेश को देने के लिए कांग्रेस के पास बहुत कुछ है और अब हमें ये तय करना है कि हम खुद को राज्य में कैसे मजबूत कर सकते हैं. उन्होंने अपने पहले के बयान को फिर से दोहराते हुए कहा कि, कांग्रेस अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली है.