AAP ने कहा है कि कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल से उनकी पार्टी ने गठबंधन किया है और दोनों दल मिलकर यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन पिछली बार की तरह इस बार पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ेंगे AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि फरवरी के अंत तक सीटों और उनके उम्मीदवारों के बारे में फैसला कर लिया जाएगा।
संजय सिंह ने कहा कि पार्टी या केजरीवाल ने कभी नहीं कहा कि वह लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह दिल्ली के सीएम हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव की रेस में उतरने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी यूपी में उन संसदीय क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी जहां उसका संगठन मजबूत है। सीट और प्रत्याशियों पर फरवरी के अंत तक फैसला ले लिया जाएगा।
संजय सिंह ने अपनी दो दिवसीय ‘भाजपा भगाओ-भगवान बचाओ’ यात्रा का समापन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किया। यह शनिवार को अयोध्या से शुरू हुई थी। बता दें इसमें बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा गया जिनमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर में कथित रूप से मलबे में सैकड़ों शिवलिंग पड़े होने का मुद्दा भी शामिल था।