मकर संक्रांति से पहले देशभर में गंगा सहित पवित्र नदियों पर सोमवार सुबह श्रद्धालुओं की लोगों का तांता लगना शुरू हो गया है। इस खास और पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर स्नान करना शुरू कर दिया है और भगवान सूर्य की अराधना की। वाराणसी, प्रयागराज और हरिद्वार की ‘हर की पौड़ी’ में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए हर जगह खास इंतजाम किए गए हैं। हरिद्वार में महिलाओं और पुरुषों के स्नान के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं वहीं प्रयागराज, बनारस में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं।
पुराणों में इस स्नान का विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करके अगर दान किया जाता है तो आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और गंगा में डुबकी लगाने से 10 गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है।
सूर्य इस बार मकर राशि की संक्रांति में 14 जनवरी 2019 यानी सोमवार को रात 2.19 मिनट पर प्रवेश करेंगे और इसी के साथ मकर संक्रांति का मुहूर्त भी शुरु हो जाएगा। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार जिस समय मकर की संक्रांति में सूर्य प्रवेश करते हैं उसके बाद दूसरे दिन सूर्योंदय से दोपहर तक संक्रांति का पुण्य काल माना जाता है।
इस साल 2019 का खिचड़ी का पर्व यानी मकर संक्रांति का त्योहार 15 जनवरी मंगलवार को है। इस दिन लोग अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार अलग-अलग काम करते हैं।