[vc_row][vc_column][vc_column_text]दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेटी को अगवा करने की धमकी भरा एक ई-मेल आया था जिसके बाद हड़कंप मच गया था। अब दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच को नाटिस जारी कर कुछ सवालात किए हैं और साथ ही कुछ जरूरी कागजात की भी मांग की है। महिला आयोग की तरफ से नोटिस जारी कर पुछा गया है कि, अभी तक इस धमकी भरे ईमेल की जांच कहां तक पहुंची है।

इसके साथ ही महिला आयोग ने एफआईआर की प्राती की भी मांग की है। इतना ही नहीं आयोग ने पुलिस से ये भी कहा है कि, जिस आईडी से धमकी दी गई थी उसका आईपी एड्रेस और साथ ही पुलिस अभी तक इस मामले में किसी की पहचान कर पाई है या कोई संदिग्ध के बारे में पता लगा पाई है इसके बारे में भी महिला आयोग ने जवाब मांगा है। महिला आयोग ने ये भी कहा है कि, जल्द से जल्द स मामले में गुनेहगार को पकड़ा जाए और उसकी गिरफ्तारी की जाए।

दिल्ली महिला आयोग की तरफ से एक बयान जारी कर कहा गया है कि, इससे ज्यादा गुरभाग्यपूर्ण क्या होगा कि किसी राज्य के चुने हुए प्रतिनिधी के परिवार वालों को धमकी दी जाती है और राज्य की पुलिस सिर्फ मुखदर्शक बनकर खड़ी रहती है। अभी तक ना तो गुनहगार के बारे में पता लगा है और ना ही किसी की गिरफ्तारी हो पाई है। आयोग की तरफ से ये भी कहा गया है कि, सीएम की बेटी को सिर्फ पीएसओ मुहैया कराया जाए ये काफी नहीं है बल्कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ये भी जरूरी है।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]