अगर गठबंधन होता है तो प्रगतिशील पार्टी और हमारे साथ अन्य जो 40 से 45 पार्टी है वही बीजेपी को हराने के लिये कामयाब होगी।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव बोले अगर सेक्युलर पार्टियां हमारे साथ गठबंधन करे तो बीजेपी को हटाने मे कामयाब हो सकते है, अभी कांग्रेस से हमारी कोई बात नही है आगे अगर बात होगी पता चल जाएगा लेकिन हम गठबंधन के लिए तैयार है।
रामगोपाल के बयान पर बोले शिवपाल “ कहने को भाई है पिटवा सकते है पीट सकते है लेकिन उन्होंने जो समाजवादी आंदोलन को खत्म किया है। ऐसे लोगो को तो बाते करके समाजवादी पार्टी का आंदोलन था, वो कई प्रदेशों मे समाजवादी पार्टी पलिता लगाने के लिए वही बहुत है। इस तरीके की बात कर करके उन्होंने समाजवादी आंदोलन को खत्म किया है, खनन मे जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए, गरीब आदमी बहुत परीशान है।