बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव के बसपा प्रमुख मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि तेजस्वी यादव यूपी में RJD की सीटों पर बात करने गए हैं।
तेजस्वी यादव ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सपा-बसपा गठबंधन के लिए हार्दिक बधाई दी। तेजस्वी यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि यूपी में सपा-बसपा को कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि भाजपा को हराने के लिए सपा-बसपा ही पर्याप्त हैं।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ‘राहुल गांधी ने स्वयं ही यह कहा है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश की जनता से कोई वोट नहीं मिलने वाला है, उनकी हार निश्चित है।
तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव और मायावती को सपा-बसपा गठबंधन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने कहा कि यह गठबंधन देश की जनता की भलाई के लिए बनाया गया है।