बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती आज अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं, इसी मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि सपा-बसपा गठबंधन के बाद भाजपा की नींद उड़ गई है, लोकसभा चुनावों में उन्हे अपनी हार प्रत्यक्ष रूप से नजर आ रही है, इसलिए CBI के द्वारा अखिलेश यादव को परेशान किया जा रहा है।
मायावती ने मोदी सरकार के सवर्ण आरक्षण बिल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी ने सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही है, इस आधार पर मुस्लिमों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए।
अपने जन्मदिन के अवसर पर मायावती ने कहा कि इस साल मेरा जन्मदिन ऐसे समय में पड़ा है, जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। सपा-बसपा गठबंधन से भाजपा को तगड़ा झटका लगा है, उनकी नीद उड़ गई है। वो आगे कहती है कि यह तो प्रदेश तय करेगा कि सरकार किस पार्टी का होगी। उन्होने बसपा-सपा के लोगों से अपील की कि सभी लोग अपनी पूरानी रंजिशें भूलकर सभी उम्मीदवार को जीत दिलाने में प्रयासरत रहें, यही मेरे जन्मदिन का सबसे बड़ा तोहफा होगा।