Bigg Boss 11 की कंटेस्टेंट और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती है। इन दिनों सपना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ के ट्रेलर को लेकर चर्चा का विषय बनी है। जी हां सपना की आने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमे सपना का एक अनोखा और दबंग अंदाज देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर धमाल मचाने के बाद अब सपना बॉलीवुड में धमाका करने को तैयार हैं। फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ के ट्रेलर में सपना IPS ऑफिसर बन दुश्मनों पर गोलियां दागती हुई नजर आ रही हैं। सपना का दबंग अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। आपको बता दें इससे पहले सपना अभय देओल की फिल्म ‘नानू की जानू’ में भी नजर आ चुकी हैं।
फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ की कहानी चार दोस्तों की सच्ची दोस्ती पर आधारित है। इस फिल्म में सपना समेत विक्रांत आनन्द, जैबैर खान, अंजु जाधव भी लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर लोगों को कितना पसंद आ रहा है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म के ट्रेलर को लॉंच हुए महज कुछ ही वक्त हुआ है और ट्रेलर को अब तक दो लाख से भी ज्यादा व्यूस मिल चुके हैं। आपको बता दें कि फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म से सपना पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।