एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 299 रन का टारगेट दिया जिसे भारत ने 50वें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल कर लिया।
भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 112 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए, शिखर धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने 108 गेंदें खेलकर अपना शतक पूरा किया। हालांकि वो शतक बनाने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके। उन्हें 44वें ओवर की चौथी गेंद पर जे रिचर्डसन ने पवेलियन की राह दिखाई। वही पूर्व कप्तान धोनी ने 54 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिायाई टीम ने 9 विकेट गंवाकर 298 रन बनाए। खराब शुरुआत के बाद मेजबान टीम ने शॉन मार्श की शानदार शतकीय (131) और ग्लेन मैक्सवेल (48) की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।