पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ बड़ी मशक्कतों के बाद अब पाकिस्तान में रिलीज होने को तैयार है। जी हां फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने की मंजूरी दे दी है।
फिल्म के प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा ने बताया कि ये फिल्म पाकिस्तान में 18 जनवरी को रिलीज होगी। उन्होने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमारे पड़ोसी देश ने फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ को पाकिस्तान में हरी झंडी दे दी है।
जाहिर है कि अब पाकिस्तान के लोग भी ‘The Accidental Prime Minister’ फिल्म को देख पाएंगे। फिल्म के निर्माता ने पाकिस्तान सेंसर बोर्ड को फिल्म रिलीज की मंजूरी देने के लिए धन्यवाद दिया है। आपको बता दें कि यह फिल्म संजय बारू की किताब ‘The Accidental Prime Minister’ पर आधारित है। इस फिल्म में अनुपम खैर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है। फिल्म ने 6 करोड़ रुपये से ऑपनिंग ली है।