अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की फिल्म The Accidental Prime Minister ने जितनी शानदार ऑपनिंग ली थी, उससे लगा था कि फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से निराश करने वाले आंकड़े सामने आएं हैं। फिल्म The Accidental Prime Minister से जितनी उम्मीदें की गईं थी, उन सब उम्मीदों पर यह फिल्म खरी उतरने में असफल सिद्ध हुई है।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद हुए विवाद से फिल्म को मिली पॉप्युलैरिटी को देखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी, लेकिन यह सारी उम्मीदें व्यर्थ रहीं। ‘उरी’ के साथ रिलीज हुई फिल्म The Accidental Prime Minister ने 4 दिनों में केवल 13 करोड़ 90 लाख का बिजनेस किया है। फिल्म अपनी लागत निकालने में भी असफल रही। TAPM की धीमी होती कमाई की रफ्तार की वजह से फिल्म को जल्द ही बॉक्स ऑफिस से उतारा जा सकता है। फिल्म के फ्लॉप होने के ये 3 कारण…
(1) पॉलिटिकल स्टोरी- दर्शकों को यह बात पहले ही मालूम हो गई थी कि फिल्म पूरी तरह से राजनीति पर आधारित है, जो दर्शक राजनीति में रुचि नहीं रखते हैं, उन्होने इस फिल्म को नजरअंदाज कर दिया।
(2) एंटरटेनमेंट में कमी- फिल्म पूरी तरह से राजनीति पर आधारित हैं अर्थात फिल्म में कॉमेडी, डांस, म्युजिक, एक्शन आदि फिल्म में न होने की वजह से दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई।
(3) पॉप्यलर स्टार की कमी- ज्यादातर लोग प्रभावशाली स्टार्स को देखने के लिए फिल्म देखते हैं और इस फिल्म में अनुपम खैर और अक्षय खन्ना के सिवा कोई बड़ा स्टार नहीं है।