बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बदला’ के फर्स्ट लुक को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हैं। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन इस साल 3 फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिनमे से उनकी पहली फिल्म ‘बदला’ है, जिसका फर्स्ट लुक जारी किया जा चुका है।
‘बदला’ फिल्म के फर्स्ट लुक में अमिताभ बच्चन ब्लैक सूट पहने, हाथ में एक सूटकेस लिए ब्रिज पर चलते नजर आ रहे हैं। फिल्म का यह फर्स्ट लुक क्या दर्शाना चाह रहा है, यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन फिल्म के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
8th march pic.twitter.com/pKOnyYqdZg
— sujoy ghosh (@sujoy_g) January 14, 2019
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सुजोय घोष ने किया है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ तापसी पन्नू भी नजर आने वाली हैं, इससे पहले तापसी पन्नू फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आईं थी। अमिताभ की फिल्म बदला 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अमिताभ बच्चन इस साल तीन धमाकेदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं, उनमे से पहली फिल्म ‘बदला’ दूसरी ‘ब्रह्मास्त्र’ और तीसरी झुंड है। बता दें कि पिछले साल अमिताभ बच्चन फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तानं’ में नजर आए थे, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस फिल्म को दर्शकों की भारी अलोचना झेलनी पड़ी थी।