विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर की पहली फिल्म ‘श्रीदेवी बंग्लो’ का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर के रिलीज होते ही फिल्म विवादों में के घेरे में आ गई है। जी हां दर्शकों को प्रिया की फिल्म ‘श्रीदेवी बंग्लो’ का टीजर बिल्कुल पसंद नहीं आया है, जिसके कारण वो प्रिया प्रकाश और फिल्ममेकर्स को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। कई लोग तो इस टीजर को देख इतने ज्यादा भड़क गए कि फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे हैं।
Such a shameful and disgusting act it is by the makers of #SrideviBungalow to depict the legendary actress in such a disgraceful manner. Utter nonsense and rubbish it is. I want the Indian Film Fraternity to take strong action on it. The departed soul deserves respect. 🙏🙏🙏
— Rajan Naidu (@RajanMNaidu) January 14, 2019
फिल्म ‘श्रीदेवी बंग्लो’ के टीजर रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार प्रिया प्रकाश को ट्रोल कर रहे हैं, यहां तक की श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने भी फिल्म के निर्माताओं को एक लीगल नोटिस जारी कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।
फिल्म में जिस तरह से श्रीदेवी का चित्रण किया गया है, वो लोगों को कतई पसंद नहीं आ रहा है। यही वजह है कि विंक गर्ल प्रिया प्रकाश को लोग लगातार नेगेटिव कमेट्स दे रहे हैं और फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। यहां देखें…
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ‘ओरु अडार लव’ का आंख मारने वाला सीन खूब वायरल हुआ था, जिससे प्रिया प्रकाश लाइमलाइट में आईं। फिल्म ‘श्रीदेवी बंग्लो’ प्रिया की पहली फिल्म है, इस फिल्म से वो अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।