[vc_row][vc_column][vc_column_text dp_text_size=”size-4″]बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जहां अक्सर अपनी हॉट एंड सेक्सी तस्वीरों के कारण सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती थीं वहीं वो आजकल अपने ट्रेडिशनल लुक को लेकर सुर्खियां में नजर आ रही हैं। कंगना इन दिनों फिल्म मर्णिकर्णिका के प्रमोशन में बीजी चल रही है। फिल्म मणिकर्णिका के सॉंग लॉंच के दौरान वो एक बार फिर ट्रडिशनल लुक में नजर आई हैं।

 

View this post on Instagram

 

She owns every conversation she ever walked into. #KanganaRanaut #ManikarnikaTheQueenOfJhansi #Bharat Photo credit @shazidchauhan

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमे उनका अंदाज एकदम डिफरेंट लग रहा है। कंगना ने वायरल तस्वीर में मेहंदी कलर का लॉंग कुर्ता और प्रिंटेट प्लाजो पहना हुआ है जिसमे वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।


कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कंगना इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड है। यह फिल्म कंगना की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। आपको बता दें कि इस फिल्म से टीवी एक्टर अंकिता लोखंडे अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

The Queen lights the diya that sparks the launch of #BharatYehRehnaChahiye music track from #Manikarnika

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]