[vc_row][vc_column][vc_column_text dp_text_size=”size-4″]राखी सावंत से शादी को लेकर चर्चा में आए दीपक कलाल आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। इन दिनों दीपक कलाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमे वो कुछ लोगों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दीपक कलाल का यह पिटाई वीडियो लोग सर्च कर करके देख रहे हैं।

राखी सावंत से शादी को लेकर लाइमलाइट में आए दीपक कलाल की जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरलदीपक के इस वायरल वीडियो में कुछ लोग उन्हे पीटते हुए नजर आ रहे है और कह रहे हैं कि ‘तुम जो आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करते हो, वो बच्चे भी देखते हैं, क्या असर पड़ेगा उन बच्चों पर।’ इस वीडियो में जब लोग उन्हे पीटने लगते हैं तो दीपक हाथ जोडकर सबसे माफी मांगने लगते हैं और कहते हैं कि वो कभी भी आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं शेयर करेंगे। 9 मिनट के इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। यहां देखें वीडियो…

https://www.youtube.com/watch?v=es4NzxEBmWg

आपको बता दें कि दीपक कलाल कुछ समय पहले राखी सावंत से शादी करने की बात को लेकर सुर्खियों में आए थे। राखी सावंत और दीपक कलाल ने साथ में शादी की घोषणा की थी, हालांकि बाद में उन्होने खुलासा करते हुए कहा कि यह केवल एक पब्लिसिटी स्टंट था।

https://www.youtube.com/watch?v=rJKu-3YIfmE[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]