लोग जब कमाई करने लगते हैं तो वो चाहते हैं कि वो अपने पैसों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ा सके जिससे उनका मंथली इनकम ज्यादा हो सके। तो हम आपको पोस्ट ऑफिस के एक ऐसे प्लान के बारे में बताएंगे जहां आप कम पैसे निवेश कर मंथली कमाई कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए आपको बस पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा जिसके बाद आप मंथली 2737 रुपए तक कमा सकते हैं।
जिस स्कीम के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनवेस्टमेंट स्कीम और इस स्कीम के तहत आपको खाता खुलवाने के लिए सिर्फ 1500 रुपये देने होंगे। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि, आप एक ही खाते से हर पांच साल बाद इस स्कीम को आगे बढ़ा सकते हैं. यानी कि, आप एक अकाउंट से सालों साल कमाई कर सकते हैं वो भी सिर्फ 1500 रुपये लगाकर।
अब आपको इस स्कीम से जुड़ी चार खास बातों के बारे में बताते हैं। 1. इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में इसे भारत का कोई भी नागरिक खाता खोल सकता है और इसके साथ ही आपकी जमापूंजी हमेशा बरकरार रहती है। 2. बैंक में एफडी खुलवाने से लेकर डेट इंस्टूमेंट से ज्यादा फायदा आपको इस स्कीम के तहत मिलेगा। 3. हर महीने आपको एक निश्चित आय होती रहेगी। 4. जब ये स्कीम पूरी हो जाएगी तो आपको सारे पैसे मिल जाएंगे, लेकिन आप साथ ही अगर चाहे तों उसी पैसे से आगे भी इस स्कीम को बरकरार रख सकते हैं।