इमरान हाशमी की फिल्म फिल्म व्हाय चीट इंडिया 18 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म इमरान हाशमी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। चीट इंडिया की रिलीज से एक हफ्ते पहले ही फिल्म का नाम बदलकर व्हाय चीट इंडिया कर दिया गया। इमरान की यह फिल्म पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन उस दिन नवाजुद्दीन की फिल्म ‘ठाकरे’ भी रिलीज हो रही है और फिल्म के मेकर्स को ठाकरे की सोलो रिलीज चाहिए थी, जिसके कारण व्हाय चीट इंडिया के मेकर्स को फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 18 जनवरी करनी पड़ी।
आपको बता दें कि फिल्म व्हाय चीट इंडिया के ट्रेलर को लोगों ने बेहद पसंद किया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह फिल्म आपको क्यों देखनी चाहिए…
(1) एक्टर इमरान हाशमी सीरियल किसर की छवि से जाने जाते हैं, इस फिल्म में उन्होने अपनी पुरानी छवि में बदलाव लाने की पूरी कोशिश की है। अब वो अलग अलग किरदार निभाकर अपने फैंस को दिखाना चाहते हैं कि उनके अंदर कई किरदार छुपे हुए हैं।
(2) यह फिल्म भारत की लड़खड़ाती शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे पैसे के दम पर शिक्षा और डिग्री दोनों हासिल कर ली जाती हैं। इस फिल्म में बच्चों के ऊपर बढ़ते पढ़ाई के प्रेशर को भी उजागर किया गया है।
(3) फिल्म के सभी डायलॉग्स शानदार और प्रभावशाली है। इस फिल्म इमरान हाशमी के कई ऐसे डायलॉग्स हैं, जो अपको इस फिल्म को अंत तक देखने के लिए मजबूर कर देंगे।
(4) इमरान हाशमी के फिल्मों की हमेशा एक खास बात रही है कि उनकी हर फिल्म के गाने बेहद शानदार होते है। फिल्म चाहे जैसी भी हो दर्शकों को उनकी फिल्म से ज्यादा उनके गाने पसंद आते हैं। इस फिल्म में कई ऐसे गाने है, जो अपको फिल्म से बोर नहीं होने देंगे।