[vc_row][vc_column][vc_column_text]भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा, जिसने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखते ही ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम से पंग लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बारे में। हाल ही में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज चल रही थी तो उस वक्त पंत काफी ज्यादा सुर्खियों में थे और उसके पीछे का कारण था कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम पेन से पंगा ले लिया था।

 

View this post on Instagram

 

I just want to make you happy because you are the reason I am so happy ❤️

A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant) on


अंतिम टेस्ट मैच में पंत ने बहतरीन शतक जड़ा था और पूरे सीरीज में उन्होंने अच्छी विकेट कीपिंग की थी। अब पंत भारत वापस लौट चुके हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी मां और बहन के साथ तस्वीर शेयर की थी। अब उनकी और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी की तस्वीर खूब शेयर हो रही है। फोटो को देख कर लग रहा है कि पंत और ईशा एक दूसरे के साथ काफी ज्यादा कंफर्टेबल हैं और दोनों काफी ज्यादा अच्छे भी दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

Porque, I am the party, yo soy fiesta Blow out your candles, then have a siesta. Then can try, però no one can stop me.

A post shared by Įsha Negi 👑 (@ishanegi_) on


इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है उसमें ईशा की खूबसूरती को देखकर हर कोई हैरान है। ईशा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं और इस्टाग्राम पोस्ट से पता चला है कि वो एक इंटरप्रेनॉर और इंटेरियर डेकोर हैं। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। ऋषभ पंत ने ईशा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं तुम्हे बस खुश रखना चाहता हूं क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत ज्यादा खुश हूं’।[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]