बॉलीवुड एक्टर विवेक ऑबरॉय लंबे समय बाद नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। विवेक ऑबरॉय इस बायोपिक फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।
इस बायोपिक फिल्म की 2014 से ही हो रही है। पहले कहा जा रहा था कि फिल्म में पीएम मोदी का किरदार एक्टर परेश रावल निभाएंगे, लेकिन फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि इस सबंध में परेश रावल से कभी बात ही नहीं हुई। उन्होने बताया कि कई कारणों से विवेक ऑबरॉय को नरेंद्र मोदी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है।
इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने बताया कि वो नरेंद्र मोदी के किरदार के लिए एक अनुभवी एक्टर को लेना चाहते थे और विवेक ऑबरॉय को मनोरंजन जगत में 18 साल का अनुभव हो चुका है। विवेक ऑबरॉय ने एक ही समय पर ‘कंपनी’ और ‘साथिया’ जैसी शानदार फिल्में की।
उन्होने आगे कहा कि हम नरेंद्र मोदी के किरदार के लिए ऐसे एक्टर को चाहते थे, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति का किरदार निभा सके, क्योंकि इस बायोपिक में नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन से लेकर अब तक के सफर को दर्शाना था और इस मामले में विवेक एकदम सटीक बैठे, विवेक ही ऐसे कलाकार लगे जो पीएम मोदी के युवा जीवन से लेकर अब तक का चरित्र प्रभावशाली ढंग से निभा सकते हैं।