डॉक्टरों, पैथालॉजी और हॉस्पिटलों पर पड़ी आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पूरे यूपी में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि खातों में हेराफेरी, बेनामी रसीदें और हिसाब किताब में गड़बड़ी के आरोप में यह छापेमारी की है।
आयकर विभाग की छापेमारी आज सुबह 8 बजे से चल रही है। इनकम टैक्स की टीमें इन जगहों पर दस्तावेजों को खंगाल रही हैं। लखनऊ, कानपुर के बड़े अस्पतालों में छापा मारा गया है। इसके अलावा मेरठ, नोएडा, मुरादाबाद, हापुड़ सहित अन्य शहरों में भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम के होने की सूचना मिल रही है। लखनऊ के डॉ महेशचंद्र शर्मा, एसआईपीएस हॉस्पिटल, डा रतन सिंह और उनके चरक हॉस्पिटल पर छापा पड़ा है। कानपुर में एसपीएम हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर पर भी रेड पड़ी है।
इसके अलावा मुरादाबाद में डॉ प्रेम कुमार खन्ना और जेपीएमसी हॉस्पिटल एंड पैथ लैब पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के न्यूरो फिजिशियन डॉ भूपेंद्र चौधरी के घर पर छापा पड़ा है, जबकि नोएडा के डॉ. राजीव मोतियानी, डॉ. गुलाब गुप्ता और नियो हॉस्पिटल पर छापा डाला गया है। हापुड़ के डॉ. अंकित शर्मा और जीएस मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी हुई है। इनकम टैक्स ने खातों में हेराफेरी, बेनामी रसीदें और हिसाब किताब में गड़बड़ी के आरोप में यह छापेमारी की है।