मकर संक्रांति के दिन प्रयागराज में कुंभ 2019 की शुरुआत हो गई है। 15 जनवरी को पहला शाही स्नान था। हिंदुओं का यह सबसे बड़ा धार्मिक महोउत्सव 3 मार्च तक चलेगा। दूसरा शाही स्नान अगले महीने 4 फरवरी को पड़ने वाली मौनी अमावस्या के दिन होगा। इससे पहले 21 जनवरी को पौष पूर्णिमा पड़ रही है। इस दिन कुंभ में ज्यादा भीड़ रहने वाली है। श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का एलान किया है।
श्रद्धालुओं और कुंभ जाने वाले यात्रियों को कोई परेशान न हो इसके लिए भारतीय रेलवे 21, 22 जनवरी को झूंसी से मंडुआडीह के लिए विशेष ट्रेन चलाएगा।
झूंसी से मंडुआडीह के लिए ये विशेष ट्रेन 2,3,4,5,6,7,9,10,11,18,19 और 20 फरवरी को भी चलेगी। वहीं, मार्च में सिर्फ 2 दिन विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। मार्च में इंडियन रेलवे 3 और और 4 तारीख को विशेष ट्रेन चलाएगी। यूपी से ही चलेंगी सिर्फ 25 विशेष ट्रेनें।
उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे ने मिलकर सिर्फ यूपी में कुंभ मेला आने के लिए 25 स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। ये ट्रेनें जनवरी, फरवरी और मार्च में अगल-अलग तारीख को चलेंगी। ज्यादातर ट्रेनों को चलाने में शाही स्नान की तारीखों का विशेष ध्यान रखा गया है। पहला शाही स्नान हो चुका है जबकि अगला फरवरी में है। रेलवे झूंसी, भटनी, मऊ, गोरखपूर, छपरा, फैजाबाद और लखनऊ जैसे कई शहरों से स्पेशल ट्रेन चला रही है।
ट्रेन नंबर स्टेशन तारीख
06004 झूंसी- भटनी 2,4,5,6 फरवरी
06006 झूंसी- भटनी 1,2,4,5 फरवरी
06008 झूंसी- भटनी- 2,4,5 फरवरी
05002 झूंसी-मऊ 1,2,4,5 फरवरी
07004 झूंसी-गोरखपुर 2,4,5 फरवरी
07006 झूंसी-गोरखपुर 2,4,5,6 फरवरी
09002 झूंसी-छपरा 2,5 फरवरी
09004 झूंसी-छपरा 2,4,6,7 फरवरी
ट्रेन नंबर स्टेशन तारीख
04245 प्रयाग-लखनऊ 5 फरवरी
04247 प्रयाग-लखनऊ 15,21 जनवरी, 4,5,10,19 फरवरी
04249 प्रयाग-लखनऊ 4 फरवरी, 4 मार्च
04231 प्रयाग-फैजाबाद 21,22 जनवरी, 5,10,19,20 फरवरी,4,5 मार्च
04239 प्रयाग-फैजाबाद 15 जनवरी
04235 प्रयाग-फैजाबाद 21 जनवरी, 4,5,10,11,19 फरवरी, 4 मार्च
04237 प्रयाग-फैजाबाद 4,06 फरवरी
04221 प्रयाग-अयोध्या 15,16,21,22 जनवरी, 4,5,6,10,19 फरवरी, 4 मार्च
04223 प्रयाग-अयोध्या 4 फरवरी
अगर आप इंदौर से प्रयागराज कुंभ जा रहे हैं तो यहां से भी स्पेशल ट्रेनें हैं। इनमें एक स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी को चलेगी। इस ट्रेन का नंबर 09351 है। ये इंदौर-इलाहाबाद मेला स्पेशल ट्रेन है। इसी तरह वापसी में भी स्पेशल ट्रेन है जो कि 20 जनवरी को प्रयागराज से वापस आएगी। ये ट्रेन नंबर 09352 इलाहाबाद-इंदौर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन है।
अगर आप जबलपुर से प्रयागराज कुंभ जा रहे हैं तो करीब आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें यहां होकर जाएंगी। इनमें नागपुर से इलाहाबाद, उदना से इलाहाबाद छिवकी, वड़ोदरा से इलाहाबाद-छिवकी, बांद्रा टर्मिनस (मुम्बई) से इलाहाबाद-छिवकी, एलटीटी से गोरखपुर और एलटीटी से मंडुआडीह हैं। इन ट्रेनों के जरिए जबलपुर, इटारसी, बैतूल और पिपरिया के लोग प्रयागराज कुंभ जा सकते हैं।